पवित्र श्रावण मास में प्रतिदिन एवम प्रति सोमवार को निम्न तरीके से पूजा करने से, धन लाभ होता है एवम ग्रह दोष से मुक्ती मिलती है.
गुरुजी गोपाल व्यास, भगवती जन कल्याण संस्थान, वडोदरा द्वारा ज्योतिष उपाय
मेष- कच्चे दूध में हल्दी पाउडर का प्रयोग कर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके साथ ही लाल फूल और काली ताल (तिल के बीज)। इस अर्पण के दौरान मंत्र का जाप करें
नागेश्वरय नमः
वृष- कच्चे दूध में जल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इसके साथ ही चंदन और सफेद फूल चढ़ाएं। इस दौरान भीमनाथाय नमः का जाप करें।
मिथुन-- अनार या गन्ने का रस शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके साथ ही भस्म का भोग लगाएं। इस दौरान महाकालय नमः का जाप करें
कर्क- शुद्ध घी में दूध मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके साथ ही मिठाई का भोग लगाएं। इस दौरान सोमनाथाय नमः का जाप करें
सिंह- गुड़ का मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके साथ ही केले का भोग लगाएं। इस दौरान नागेश्वराय नमः का जाप करें।
कन्या--गन्ने का रस शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके साथ ही बिली पत्र या पीपल का पात्र चढ़ाएं। इस दौरान नमः शिवायः मंत्र का जाप करें
तुला- शिवलिंग पर इत्र या सुगंधित जल। इसके साथ ही चन्दन का चूर्ण भी चढ़ाएं इस दौरान रामेश्वरय नमः का जाप करें
वृश्चिक- पंचामृत। शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके साथ ही काले तिल का भोग लगाएं। इस अर्पण के दौरान नीलकंठय नमः का जाप करें।
धनु- गाय के दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके साथ ही पीली सरसों का दान करें। इस दौरान महादेवाय नमः का जाप करें।
मकर- जल में कुश, अनार शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके साथ ही भस्म का भोग लगाएं। इस अर्पण के दौरान महा रुद्राय नमः का जाप करें
कुम्भ- काले तिल और चंदन का चूर्ण शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके साथ ही भस्म का भोग लगाएं। इस दौरान महाकालय नमः का जाप करें
मीन- हल्दी दूध या पानी में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके साथ ही भस्म का भोग लगाएं। इस अर्पण के दौरान महा रुद्राय नमः का जाप करें
गुरुजी गोपाल व्यास, भगवती जन कल्याण संस्थान वडोदरा
Like this:
Like Loading...
Related